top of page
Climate and Health Air Monitoring Project
(CHAMP)
Mobilizing Health Care Facilities for Air Pollution Monitoring and Communicators of Air for better Health
News Nation
इन दिनों दिल्ली गैस चैंबर बना हुआ है और कहीं ना कहीं पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को लेकर भी आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है लेकिन पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी की एक रीसर्च मैं एक बात सामने आई है कि इंडिया के पंजाब के मुकाबले पाकिस्तान के पंजाब में ज्यादा प्रणाली जलाई जा रही है और इसकी पुष्टि सैटेलाइट इमेज कर रही है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के पंजाब में प्राणी जलाई जा रही है हालांकि पीजीआई के रिसर्च डॉक्टर रविंद्र खेवाल का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले पराली कम जाली है हरियाणा में 24% और पंजाब में 40% कम प्रणाली 1 सितंबर से मौजूदा समय तक जली है हालांकि उनका कहना है कि अभी प्रालि जलाने का पीक सीजन आना बाकी है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार पंजाब मैं कम पराली जलेगी
bottom of page